
महंगाई के खिलाफ 11 जून से कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन, पेट्रोल पंपों के सामने करेंगे प्रदर्शन

Ranchi: कांग्रेस पार्टी 11 जून से राज्यभर में महंगाई के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी. 11 जून को राज्यभर के सभी पेट्रोल पंप के सामने पार्टी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर कोरोना गाइडलाइन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई. रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है. केंद्र सरकार ने पिछले 13 महीनों में पेट्रोल की 24.90 और डीजल 23.09 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ायी गयी हैं, जो केंद्र सरकार की मुनाफाखोरी को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें- सभी">https://lagatar.in/shops-will-now-open-in-all-districts-till-4-oclock-e-pass-is-necessary-to-go-to-another-district/85559/">सभी
इसे भी पढ़ें - UNLOCK-2:">https://lagatar.in/unlock-2-know-what-will-remain-closed-and-what-will-remain-open-in-jharkhand/85541/">UNLOCK-2:
Leave a Comment