की न्यूज डायरी।।09अगस्त।।CWG समापन: भारत को चौथा स्थान।।आदिवासी महोत्सव में आएंगे भूपेश बघेल।।रिम्स: सिरिंज भी नदारद।।4 दिन पहले ही संसद स्थगित।।चीन के सान्या में कोरोना विस्फोट।।समेत कई खबरें और वीडियो।। इसे भी पढ़ें - पल्स">https://lagatar.in/ed-questioned-the-builder-in-connection-with-pulse-hospital/">पल्स
हॉस्पिटल से जुड़े मामले में बिल्डर से ED ने की पूछताछ
नीतीश कुमार को गठबंधन के साथ आ जाना चाहिए- अजीत
बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने एनडीए गठबंधन टूटने के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति पर मौजूद सभी लोगों से राय ली. जिसमें सभी ने नीतीश कुमार को बिना शर्त के समर्थन देने की बात कहीं. वहीं विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में बने राजनीतिक हालात को देखते हुए नीतीश कुमार को गठबंधन के साथ आ जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें - ठेका">https://lagatar.in/contract-company-is-killing-the-rights-of-workers-kn-tripathi/">ठेकाकंपनी मजदूरों का हक मार रही है : केएन त्रिपाठी
आज का दिन बिहार के लिए अहम
बता दें कि पिछले 24 घंटे में बिहार की सियासत घटनाक्रम काफी तेजी से बदला है. आज का दिन बिहार के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्यों कि आज कई दलों ने बैठक बुलाई है. जेडीयू ने सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है. बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गयी है. वहीं आरजेडी ने भी आज सुबह 9 बजे बैठक बुलाई है. दूसरी तरफ, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी विधायक दल की बैठक का एलान किया है. वहीं कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया है. कांग्रेस को डर है कि बीजेपी कहीं उसके विधायकों को तोड़ न ले. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-state-level-student-talent-award-ceremony-ten-thousand-students-honored/">रांची:राज्यस्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह, दस हजार विद्यार्थी हुए सम्मानित [wpse_comments_template]

Leave a Comment