Search

कांग्रेस कार्यकर्ता ओड़िशा विधानसभा घेरने पहुंचे, हिंसक झड़प, पुलिस पर कुर्सियां फेंकी, लाठीचार्ज

Bhubaneswar : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज गुरुवार को ओडिशा विधानसभा घेरने पहुंचे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में हिंसा देखने को मिली. बता दें कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर जांच कमेटी बनाने की मांग सहित कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित किये जाने को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में अचानक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गयी झड़प शुरू होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर पड़ी कुर्सियां उठा उठाकर पुलिसवालों पर फेंकनी शुरू कर दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आक्रामक देखकर पहले पुलिस पीछे हटी, इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू किया. पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग भी किया. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गये.

पुलिस बल के साथ भी धक्का-मुक्की की

भुवनेश्वर के DCP जगमोहन मीना ने विधानसभा में प्रवेश करने का प्रयास करते समय निलंबित कांग्रेस विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प को लेकर कहा,  उन्होंने बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की थी. पुलिस बल के साथ भी धक्का-मुक्की की.  इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. अभी स्थिति सामान्य है. कहा कि ओडिशा विधानसभा की ओर जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस बल तैनात है. हमारे 12 पुलिसकर्मी घायल हो गये.

ओडिशा विधानसभा किले में तब्दील

ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ था. कांग्रेस के विधायक भाजपा सरकार के आठ महीनों के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग कर रहे थे. विधायक अपने विरोध को तेज करते हुए सदन में घंटी बजाने लगे, राम धुन गाने लगे. यहां तक कि कांग्रेस विधायक सीटी, बांसुरी और झांझ बजाकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने लगे. इसके बाद स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने 12 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया. बता दें कि निलंबित सभी 12 विधायकों ने मंगलवार को पूरी रात विधानसभा में गुजारी. साथ ही विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. कल बुधवार को निलंबित कांग्रेस सांसदों को बलपूर्वक विधानसभा से बाहर निकाला गया. इस क्रम में विधानसभा के अंदर दो और कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया. इससे गुस्साए कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की घोषणा कर दी. आज गुरुवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ओडिशा विधानसभा घेरने पहुंचे. इसे भी पढ़ें : कोलकाता">https://lagatar.in/8-arrested-including-5-cisf-jawans-for-conducting-fake-it-raid-in-kolkatas-chinar-park/">कोलकाता

के चिनार पार्क इलाके में फर्जी IT रेड डालने वाले पांच CISF जवान समेत 8 गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp