Ranchi : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से उलझ गए, गौरतलब है कि शनिवार को धर्मेन्द्र प्रधान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में हिस्सा लेने रांची पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली से एक करोड़ के जेवरात लूट कर कालका मेल से भाग रहे दो युवक गिरफ्तार
हिनू चौक के पास दिखाया काला झंडा
रांची पहुंचते ही एयरपोर्ट से निकलकर राजभवन जाने के दौरान हिनू चौक के समीप कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफिले को हिनू चौक के समीप काले झंडे दिखाकर विरोध किया.
इसे भी पढ़ें –रघुराम राजन ने दिया बजट 2021-22 के लिए दिया सुझाव
काफिला रोकने और नारेबाजी करने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को कड़ी सुरक्षा के बीच काफिले को राजभवन भेजा गया. धर्मेंद्र प्रधान के रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद करीब 8 से 10 की संख्या में युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोकने और नारेबाजी करने की कोशिश की. लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए.
इस दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में एयरपोर्ट पर मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री का काफिला नहीं रुका और वह निर्बाध रूप से एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली: AIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को लगा देश का पहला टीका