Search

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुधवार को पटना में, मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे, विधानसभा चुनाव पर होगा मंथन

Patna :  कांग्रेस कार्य समिति की बैठक कल बुधवार को पटना में होगी. सूत्रों के अनुसार बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और वोटी चोरी पर मंथन किया जायेगा. खबरों के अनुसार कांग्रेस के अधिकतर बड़े नेता कार्य समिति की बैठक में शामिल होने पटना पहुंच गये है.  बैठक राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित होगी.

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी CWC बैठक में शामिल होने के लिए आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ता के ने उनका भव्य स्वागत किया.   

 

अहम बात यह है कि बिहार में स्वतंत्रता के बाद पहली बार  कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारी समिति (CWC) की बैठक होने जा रही है

 

कांग्रेस  तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मिली अपनी सफलता  बिहार में दोहराने की उम्मीद कर रही है. दरअसल तेलंगाना में भी कांग्रेस ने 2023 में चुनाव से ठीक पहले CWC की बैठक की थी.

 

जानकारी के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी के लगभग सभी 170 सदस्य बैठक में शिरकत करेंगे. बैठक में  विधानसभा चुनाव की तैयारी, चुनाव में पारदर्शिता, SIR में हुई गड़बडी,   चुनाव आयोग की भूमिका चर्चा के मुख्य बिंदु होंगे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp