Koderma : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष के 2 साल का कार्यकाल पूरा करने पर कांग्रेसियों ने खुशी मनाई. बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला एवं कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर एवं मिठाई वितरण कर खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम के दौरान बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि 2 साल बेमिसाल कार्यकर्ताओं को दिलाया सम्मान. कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि राजेश ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्षो के 2 साल पूरा होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. भागीरथ पासवान ने कहा कि लंबे अर्से के बाद झारखंड प्रदेश कमेटी का गठन, जिला प्रखंड मंडल एवं पंचायत कमेटी का गठन, प्रदेश प्रमंडल जिला प्रखंड के कार्यकर्ताओं से संवाद, झारखंड गठन से अब तक पहली बार सबसे सफल सदस्यता अभियान, डिजिटल सदस्यता अभियान में पूरे देश में पांचवा स्थान, देशभर में सबसे सफल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, भारत जोड़ो, उप यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, जय भारत सत्याग्रह यात्रा, गौरव यात्रा, जन जागरण यात्रा (8 ) 20 सूत्री एवं 15 सूत्री कमेटियों से एक हजार कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाया. कार्यकर्ताओं के दुख सुख में हमेशा साथ रहे. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में प्रदेश जिला एवं प्रखंड स्तर पर आंदोलन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस बढ़िया काम कर रहा है.
बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव नारायण बरनवाल, उपाध्यक्ष जिला 20 सूत्री लीलावती मेहता, उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, प्रदीप सिंह, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला महासचिव आशीष पांडे, उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता सईद नसीम, जिला प्रवक्ता संजय शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जयनगर मिसबाहुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष सतगामा विजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कोडरमा राजू सिंह, अध्यक्ष चंदवारा प्रमोद बरनवाल, अध्यक्ष मरकच्चो केदार राणा, जिला सचिव दशरथ पासवान, फैयाज अब्बू, केसर चांद आलम, महताब आलम, प्रदेश आमंत्रित सदस्य बेबी सिन्हा, मोहम्मद गालिफ, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ अली, मोहम्मद गुलजार, फहीम खान, राजेंद्र सिंह, दिलीप राम, सरोज मेहता समेत सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे.
शिक्षित व जागरूक होकर ही विकसित राष्ट्र का कर सकते हैं निर्माण : अरुण ओझा
- बच्चों को शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी
- शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में शुक्रवार को शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमेश उपाध्याय ने किया. जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एलडीसीएस के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा उपस्थित थे. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षित व जागरूक होकर ही विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना जरूरी है, ताकि उसका चरित्र निर्माण हो सके. श्री ओझा ने कहा कि कानून की जानकारी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता है. उन्होंने कहा कि जागरुकता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंच सके. उन्होंने पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल तस्करी, महिला प्रताड़ना सहित कई कानूनों की विस्तृत रूप से जानकारी दी. वहीं रंजीत सिंह ने डीएलएसए द्वारा चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर असमर्थ लोगों के लिए सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराए जाते हैं. अधिवक्ता अश्विनी शरण ने आईटी एक्ट से संबंधित कानून की जानकारी दी. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि शिक्षा से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है.
इसे भी पढ़ें : जलडेगा में युवती से तीन दिनों तक गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार