Search

राजेश ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वांग में कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई

Bermo: गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वांग में राजेश ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मिठाईयां बांटी गईं. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के प्रभारी अध्यक्ष पंकज पांडे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

संगठन में मजबूती आएगी

प्रभारी अध्यक्ष पंकज ने कहा कि राजेश ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन में मजबूती आएगी. कांग्रेस हर एक बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं की फोज खड़ी करेगी. मौजूदा समय में यूपीए समर्थित झारखंड में सरकार है. सरकार के कार्यक्रमों को और कांग्रेस के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कृतसंकल्प है. कहा कि बीजेपी और आरएसएस के विचारधारा से देश विखंडित होने की स्थिति में पहुंच गई है. मोदी सरकार सभी क्षेत्रों में विफल हो चुकी है. इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान">https://lagatar.in/jaishankar-said-on-afghanistan-situation-is-very-bad-but-now-we-are-in-wait-and-watch-mode/142022/">अफगानिस्तान

पर बोले जयशंकर, हालात बेहद खराब, पर अभी हम वेट एंड वॉच मोड में हैं

कांग्रेस ने देश में उद्योग स्थापित किया था

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने देश में कल्याणकारी उद्योग धंधा स्थापित किया था. उसे मोदी सरकार नए-नए नाम देकर बेचने में लगी हुई है. मोदी सरकार देश की जनता को झूठे वादे कर गद्दी पर बैठी और संपत्तियों को बेचकर बड़े पूंजीपतियों को मजबूत बनाने के काम में लगी है. इसलिए राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और संगठन का व्यापक विस्तार होगा. मौके पर अभय सिन्हा, सुमंजय सिंह, फिरोज आलम, मुन्नू आलम, मुकेश यादव, राजू राम और धर्मेंद्र पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-again-took-block-closure-on-august-31-the-fifth-closure-this-month/142056/">टाटा

मोटर्स में फिर 31 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर, इस माह पांचवां क्लोजर लिया गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp