Garhwa: कांग्रेस चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने रंका प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष औबेदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में नेताओं ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. उस दौरान रंका प्रखंड के बांदु, चूतरु, जोगी खुरा, केदाल गांव में जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के बीच पहुंचे. उनसे संवाद किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने त्वरित समाधान करने की बात कही. वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यह एक अच्छी पहल है. गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी बेहतर कार्य कर रही है और जनता का समस्या का त्वरित समाधान किया जा रहा है. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव ओम प्रकाश चौबे, रंका प्रखंड अध्यक्ष बजेंद्र चौधरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोसाहिद हुसैन, रंका युवा कांग्रेस अध्यक्ष मेराज अहमद, शंभू नाथ सिंह, जमशेद आलम, महेंद्र सिंह, संजय कुमार, वीरेंद्र राम सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – नये">https://lagatar.in/appointment-of-new-cec-congress-said-hastily-issued-notification-at-midnight-it-is-against-the-spirit-of-the-constitution/">नये
CEC की नियुक्ति, कांग्रेस ने कहा, आधी रात जल्दबाजी में अधिसूचना जारी की, यह संविधान की भावना के खिलाफ हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गढ़वा: कांग्रेसियों ने ग्रामीणों से किया संवाद, सुनी समस्याएं

Leave a Comment