Ranchi: कांग्रेसजनों ने शनिवार को कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन को देश और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि देश को दूसरा मनमोहन सिंह नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें –झारखंड के निजी कंपनियों में 53 हजार स्थानीय को मिली नौकरी, 1.93 लाख हैं बाहरी
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी शोक जताया
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन पूरे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. आर्थिक सुधार में उनके अतुलनीय योगदान और कुशल नेतृत्व को देश सदैव याद रखेगा. उनकी सादगी और ईमानदारी हम सभी के लिए प्रेरणादायी है.
इसे भी पढ़ें –निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को राहुल ने बताया अपमान, केजरीवाल बोले – मैं स्तब्ध हूं