Search

एसबीआई और एलआईसी ऑफिस के पास कांग्रेसियों ने दिया धरना, केंद्र के खिलाफ उगले आग

Barhi : पीएम मोदी का अडानी ग्रुप ऑफ कंपनी पर विशेष मेहरबानी दिखाने के कारण आज देश की करोड़ों जनता का पैसा डूबने के कगार पर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अडानी कंपनियों को 74 हजार करोड़ तथा एलआईसी से 94 हजार करोड़ रुपए कर्ज दिया गया. आज अडानी की कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है, जो जगजाहिर है. ऐसे में जनता के करोड़ों रुपए पूरी तरह डूब रहे हैं. जनता सदमे में है, उनकी गाढ़ी कमाई का क्या होगा ? यह बात स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के समीप दिए एक दिवसीय धरने में कही. इसे भी पढ़ें :राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-has-taken-contract-from-foreign-soil-to-defame-india-bjp/">राहुल

गांधी ने विदेशी धरती से भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है : भाजपा  

धरने में ये हुए शामिल

बरही में धरना प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. इसमें बतौर मुख्य अतिथि स्टेट डेलीगेट्स सदस्य डॉ निजामुद्दीन अंसारी, विशिष्ट अतिथि विस विधायक प्रतिनिधि छट्ठू यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा आदि शामिल हुए. धरना के दौरान नेता केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज देश की गरीब जनता महंगाई में पीस रही है, मेहनतकश लोगों के अरबों रुपए डूबने के कगार पर हैं. बावजूद केंद्र सरकार का कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिख रहा है. बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, उदय केसरी, अशोक सिंह, गुलाम मुस्तफा, शशि जायसवाल, यमुना यादव आदि सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-congress-demonstrated-in-front-of-lic-sbi-office/">सिमडेगा

: कांग्रेस ने एलआईसी-एसबीआई कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp