Deoghar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने पर देशभर में कांग्रेसियों में उबाल है. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार शाम को स्थानीय टावर चौक पर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. पुतला दहन से पहले कांग्रेसी महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर बैठ कर नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा फाइल आरोप-पत्र को वापस लेने की मांग की. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी और आईटी के सहारे केंद्र सरकार पर बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के वरीय नेता सह जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तभी से अपने विरोधी दलों को निशाना बना रही है. कहा कि मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों को हथकंडा बनाकर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसे संस्थानों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने, झूठा मुकदमा दायर कर जेल में डालने का काम कर रही है. कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर 12 वर्ष बाद नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किया गया, जो गलत है. संजय ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि इस मामले में किसी भी तरह का लेनदेन और संपत्ति का हस्तांतरण नहीं हुआ है. ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ही नहीं बनता है. लेकिन केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार कांग्रेस से काफी डरी हुई है. विरोधी नेताओं पर गलत आरोप लगाकर मुकदमा में फंसाने के प्रयास में लगी है. सोनिया-राहुल से डरी हुई है केंद्र सरकार: प्रो. उदय प्रकाश जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार पूरी तरह से डर गई है. इसलिए बदले की भावना से विरोधियों को दबाने का प्रयास कर रही है. लेकिन राहुल गांधी जिन्होंने अपने दादी, पिता को देश के खातिर कुर्बान होते देखा है, वे ऐसी फिरकापरस्त ताकतों के आगे झुकने वाले नहीं हैं. वहीं कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, जियाउल हसन, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, किशोर ठाकुर, महेश मणि द्वारी, नित्यानंद सेवक, बैलालुद्दीन अंसारी, डॉ अनूप कुमार, युवा नेता आफताब आलम, अर्जुन राउत, दशरथ यादव, नूनू खान व अश्विनी कुमार शामिल थे. इसके अलावा प्रदर्शन में आशुतोष पासवान, आदर्श केशरी, धर्मेंद्र सिंह, विकास राउत, अंकुर केशरी, सयूब अंसारी, दिलीप ठाकुर, हिमांशु यादव, सन्नी सिंह, प्रियांशु यादव, प्रदीप यादव, सिराज आलम, युवा नेता चंदन कुमार, संजीव यादव, ललन यादव, प्रीतम भारद्वाज, विनोद मणि, मुकेश कुमार बरनवाल, अक्षत कुमार शामिल थे. इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में ओम प्रकाश सिंह की पहली पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-in-the-conference-of-imams-mamta-said-the-center-is-responsible-for-the-violence-pm-modi-should-rein-in-amit-shah-yogi-is-the-biggest-hedonist/">पश्चिम
बंगाल : इमामों के सम्मेलन में ममता बोली, हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेवार, अमित शाह पर लगाम लगायें पीएम मोदी, योगी सबसे बड़ा भोगी..
देवघर: सोनिया-राहुल पर ईडी की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Leave a Comment