Latehar: स्थानीय एक होटल में चतरा लोकसभा स्तरीय कांग्रेस पार्टी के विस्तारित समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए सभी कांग्रेसियों को संगठित होकर कार्य करना होगा. उन्होंने आलाकमान के निर्णयों का सम्मान करते हुए पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. अग्रवाल ने आगे कहा कि चतरा लोकसभा के पांचों की विधानसभा सीट गठबंधन के खाते में आये, इसके लिए कांग्रेसजन पूरी ताकत झोंकने की दरकार है.
लातेहार जिला में कांग्रेस मजबूत हैः रामचंद्र सिंह
मनिका कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार जिला में कांग्रेस मजबूत है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी सकारात्मक परिणाम मिलेगा. पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गठबंधन धर्म का पालन करते आई है. कांग्रेसी अपनी उम्मीदवारी करें लेकिन अनुशासन में रहकर. प्रदेश कांग्रेस सचिव रामाशीष पांडेय ने कहा कि 1985 से पार्टी का समर्पित सिपाही हूं. पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपी उसे निभाया हूं. पूर्व विधायक, पांकी देवेन्द्र सिंह व सिमरिया पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने भी संबोधित किया.
पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगेः रंजन
पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष जैश रंजन पाठक व लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पिछले चुनाव से अधिक सीटों पर इस बार चुनाव के लिए प्रत्याशी उतारे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे. चतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने कहा कि पार्टी में हम सभी कार्यकर्ता पार्टी के निर्देश के तहत कार्य करेगें. लातेहार जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज तिवारी ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम व धन्यवाद ज्ञापन झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने किया.
इसे भी पढ़ें – नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ
Leave a Reply