New Delhi : कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जुट गयी है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी आज से भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है. यह यात्रा 3570 किलोमीटर की होगी. जो 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जायेगी. यह भारत जोड़ो यात्रा लगभग 5 महीने तक चलेगी. जिसकी शुरूआत आज बुधवार को तमिलनाडु से होगी. यात्रा दो चरणों में होगी. यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी श्रीपेरुमबुदुर में राजीव गांधी मेमोरियल पहुंचे. जहां वो प्रार्थना सभा में भाग लिए. इसके बाद वे कन्याकुमारी जायेंगे.
LIVE: Shri Rajiv Gandhi Memorial | Sriperumbudur | Tamil Nadu https://t.co/HSzsAXJQHL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2022
इसे भी पढ़ें – उज्जैन में ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन को लेकर बजरंग दल ने मचाया बवाल, महाकाल के दर्शन किये बिना आलिया-रणबीर वापस लौटे
राहुल के साथ कई राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
राहुल गांधी के साथ तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. इस दौरान इन राज्यों को सीएम राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे.राहुल गांधी आज सुबह करीब सात बजे तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर शहर पहुंचे.जहां कांचीपुरम में वह अपने पिता राजीव गांधी के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें – मॉड्यूलर टॉयलेट : न पानी न सफाई, बदबू ऐसी कि हल्का होना भारी पड़ जाए…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
राहुल गांधी देश को जोड़ रहे हैं
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बताया कि राजीव गांधी शहीद स्थल महत्वपूर्ण स्थान है. राहुल गांधी देश को जोड़ रहे हैं. इस यात्रा के बाद एक बड़ा बदलाव होगा. हम देश के सभी युवाओं को एक साथ करना चाहते हैं. यह सिर्फ कांग्रेस नहीं बल्कि देश का कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें – लाइव एनकाउंटर, बेटा निकला हत्यारा, झामुमो हमलावर, बदहाल सड़कें…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
सोनिया गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कर सकती हैं संबोधित
जानकारी के मुताबिक यात्रा की शुरुआत के समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संदेश को पढ़ा जायेगा. या फिर वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकती हैं. बता दें कि सोनिया गांधी अभी इटली गयी हुई है. पिछले दिनों उनकी मां का निधन हो गया था. सोनिया के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इटली में मौजूद हैं.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह किसी तपस्या से कम नहीं है. उन्होंने कहा था कि भारतीय संस्कृति में, हमारे संस्कारों में दो चीजें महत्वपूर्ण होती है – पूजा है और तपस्या. मैं तपस्या के लिए निकल रहा हूं. मैं इसे यात्रा को निजी तपस्या मानता हूं.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ का बस्तर, जहां इंसान सुनाते हैं देवताओं को सजा
[wpse_comments_template]