Search

आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च, राहुल गांधी शामिल हुए

 NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में  आज कांग्रेस ने  देश भर में कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च में शामिल हुए. इस संबंध में कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने 26 बेगुनाहों की जान ले ली. यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है. आज राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को कैंडल मार्च` निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की खबर है कि  बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और पहलगाम में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश में सद्भाव और भाईचारे के खिलाफ एक घिनौनी साजिश है. हमें एकजुट होकर ऐसी नफरती ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा और जीत हासिल करनी होगी. उधर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी कैंडल मार्च निकाला. इसमें मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर के नेतृत्व में गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दर्शाते हुए कैंडल लाइट निकाला. कहा कि हम आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए लड़ते रहेंगे. बता दें कि  असदुद्दीन ओवैसी ने भी आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इसे भी पढ़ें : Waqf">https://lagatar.in/central-governments-affidavit-in-sc-on-waqf-law-waqf-is-not-a-religious-institution/">Waqf

कानून पर केंद्र सरकार का SC में हलफनामा, वक्फ धार्मिक संस्था नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp