alt="" width="1024" height="473" />
छद्म राष्ट्रभक्त के लोग देशभक्ति के गीत गा रहे हैं : राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज छद्म राष्ट्रभक्त देश में राष्ट्रभक्ति की गीत गा रहे हैं. भाजपा गांधी के विचारों को खत्म करके गोडसे की विचारधारा इस देश में थोपने का काम कर रही है. कांग्रेस सिर्फ एक दल नहीं बल्कि भारत और भारतीयता की पहचान है. हम एक सजग प्रहरी के रूप में छद्म राष्ट्रभक्ति, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करते रहेंगे. भाजपा का काम बुलडोजर चलाना, तो कांग्रेस का काम आशियाना बनवाना है. भाजपाइयों के मुंह से अमृत शब्द शोभा नहीं देता है. क्योंकि भाजपा का काम नफरत फैलाना है. देश में जनता के असली मुद्दे महंगाई- बेरोजगारी से ध्यान भटकाकर मंदिर-मस्जिद किया जा रहा है.केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश : बंधु तिर्की
कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के जरिये कांग्रेस की आवाज को केंद्र सरकार दबाने का काम कर रही है. लेकिन हम डरने वालों में से नहीं. केंद्र सरकार नौकरी तो दूर प्राइवेट नौकरियों से भी लोगों को निकालने का काम कर रही है. देश की आजादी का 75वां वर्ष चल रहा है. देश की आजादी ऐसे ही नहीं मिली थी, लाखों लोगों ने कुर्बानी दी थी. भगत सिंह सहित अन्य युवाओं ने फांसी के फंदे को चूमकर जीवन का बलिदान दिया था. उन्होंने कहा, शिक्षा और रोजगार की बात करने पर भाजपा भारत और पाकिस्तान की बात करती है. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक शिल्पा नेहा तिर्की, रविन्द्र सिंह, अमूल्य नीरज खलखो, गजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें - अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-arrest-case-bengal-police-could-not-interrogate-ed-deputy-director/">अधिवक्ताराजीव गिरफ्तारी केसः ED के डिप्टी डायरेक्टर से पूछताछ नहीं कर पायी बंगाल पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment