Ranchi : राजधानी रांची स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार की अगुवाई झारखंड के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की. उन्होंने लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मदिवस पर केक काटकर और उनके दीर्घायु की कामना के साथ की गई.
जनता दरबार में कुल 123 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. इनमें सिल्ली में एनजीओ को दी गई एंबुलेंस का संचालन, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा प्रदत्त कार्डियक एंबुलेंस का उपयोग न होना, स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, थाना एवं आपदा प्रबंधन से जुड़ी शिकायतें, राशन कार्ड, स्थानांतरण, इलाज, और जमीन विवाद जैसे प्रमुख मामले शामिल थे.
कई मामलों में मंत्री डॉ. अंसारी ने तुरंत अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और कार्यों की प्रगति की जानकारी देने को भी कहा. इस जनता दरबार में रांची, गुमला, धनबाद, पलामू, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग और खूंटी सहित कई जिलों के नागरिक पहुंचे.
जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. अंसारी ने कहा कि बड़ी संख्या में समस्याएं सामने आई हैं लेकिन अधिकारी समय पर उचित समाधान नहीं करते. उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी अपने कामों का आत्ममूल्यांकन नहीं करेंगे तब तक वे जनता की परेशानियों को नहीं समझ पाएंगे.
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा यह दरबार केवल स्वास्थ्य या खाद्य आपूर्ति तक सीमित नहीं था, बल्कि अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें भी आईं. उन्होंने जनता दरबार को एक सकारात्मक पहल बताते हुए इसे जारी रखने की बात कही.
डॉ. अंसारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने सिस्टम को बर्बाद कर दिया है, लेकिन हमारी सरकार आम जनता के प्रति गंभीर है. हर व्यक्ति को उसका हक मिलना चाहिए और यही हमारी प्राथमिकता है.
जनता दरबार में प्रदीप तुलस्यान, गुंजन सिंह, निरंजन पासवान, राजन वर्मा, शशि भूषण राय, नरेंद्र लाल गोपी और राजीव चौधरी चिंटू भी मौजूद थे.
                
                                        
                                        
Leave a Comment