Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी, चेयरमैन, प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, सोशल मीडिया प्रभारी, संयोजक और जिला संयोजकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रेस क्लब रांची में आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू उपस्थित रहे.
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए के राजू ने कहा कि वर्तमान समय में संवाद को मजबूत बनाए रखना आवश्यक है. कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की बात पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया चेयरमैन और सोशल मीडिया अध्यक्ष की नियुक्ति इंटरव्यू के आधार पर हुई है और कांग्रेस लगातार प्रशिक्षण देती रहेगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि कांग्रेस के विचारों को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम है. विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे फेक और नकारात्मक संदेशों का प्रतिकार करना जरूरी है. हमें कांग्रेस की नीतियों और सोच को जनता तक पहुंचाना होगा.
सांसद और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पर्यवेक्षक सुखदेव भगत ने कहा कि आज समाचार क्रांति का युग है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में भारत के सांस्कृतिक और राजनीतिक मूल्यों का संरक्षण करना है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से नकारात्मक विचारों का प्रतिकार करते हुए सकारात्मक प्रभाव डालना आवश्यक है.
विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि संगठन का मीडिया विभाग तलवार की तरह है जिसकी धार हमेशा तेज रहनी चाहिए. भाजपा खोखले सिद्धांतों पर राजनीति करती है जबकि कांग्रेस विचारधारा के बल पर जनता से जुड़ी हुई है.
प्रशिक्षण शिविर का संचालन मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने दिया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद, विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रणव वाचानी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी संबोधित किया.
प्रशिक्षण शिविर में राकेश सिन्हा, लाल किशोर नाथ, संजय पांडे, सोनाल शांति, निरंजन पासवान, कमल ठाकुर, जगदीश साहू, शमशेर आलम, शकील अंसारी, शांतनु मिश्रा, रियाज अंसारी, आभा सिन्हा, अभिलाष साहू, पप्पू तिवारी, मेहुल प्रसाद, अजय सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, आरिफ हुसैन, रणधीर रंजन, अरविंद लुगून, निसार खान, मुकेश यादव, उमाशंकर रविदास, मणिकांत सुमन शर्मा और नरेश तिर्की सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे.
Leave a Comment