Ranchi : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में कथित हेरफेर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने देशभर में आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. झारखंड में भी इस अभियान की तैयारियां तेज हो गई हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई हैं. 7 अगस्त को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के उदाहरण के साथ इन अनियमितताओं के साक्ष्य पेश किए.
इसके बाद 8 अगस्त को बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में विशाल विरोध रैली आयोजित हुई, जबकि 11 अगस्त को इंडिया गठबंधन के सांसदों ने चुनाव आयोग का घेराव किया लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि 12 अगस्त को दिल्ली में हुई बैठक में तीन चरणों का राष्ट्रव्यापी आंदोलन तय किया गया है.
आंदोलन इस प्रकार है
1. 14 अगस्त 2025 - ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कैंडललाइट मार्च: सभी जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता शाम 6 बजे से मोमबत्ती मार्च निकालेंगे. आम जनता और विभिन्न संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
2. 22 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 - राज्यस्तरीय रैली: रांची में बड़े जनसमूह के साथ रैली होगी. सभी जिलों से प्रतिनिधिमंडल जुटाकर भाजपा-चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत के खिलाफ जनजागरण किया जाएगा.
3. 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 - हस्ताक्षर अभियान: घर-घर जाकर 5 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे, जिन्हें चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि यह अभियान केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की निर्णायक पहल है. सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जाएगी, जिसमें जनसभाएं, प्रेस कॉन्फ्रेंस, पोस्टर और सोशल मीडिया प्रचार शामिल होंगे.
https://lagatar.in/plough-sow-and-sow-program-will-be-held-in-nagdi-on-august-24
https://lagatar.in/counseling-for-recruitment-of-assistant-acharya-teacher-in-ranchi-on-19th
Leave a Comment