Search

कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी राजू पहुंचे रांची, झारखंड में पार्टी को मजबूत करने का किया ऐलान

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी के राजू शुक्रवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत में के राजू ने कहा है कि उनका उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के साथ-साथ गांव में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के प्रयास तेज किए जाएंगे.

कांग्रेस को मिल सकती है धार

के राजू की नियुक्ति झारखंड कांग्रेस में एक नए युग की शुरुआत का संकेत हो सकती है. उनकी योजना पार्टी को मजबूत करने और नए समर्थकों को जोड़ने पर केंद्रित है, जो आगामी चुनावों में पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकती है.

ये रहे मौजूद

के राजू का रांची में जोरदार स्वागत किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, बंधु तिर्की सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे. इससे पहले के राजू ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, भगवान बिरसा मुंडा और अन्य की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.

25 तक टटोलेंगे झारखंड नब्ज

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के राजू 21 फरवरी से झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के साथ झारखंड की नब्ज भी टटोलेंगे. वह 25 फरवरी तक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और राज्य के दर्जन भर से ज्यादा जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 22 फरवरी को चाईबासा में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. साथ वह चाईबासा, सरायकेला और जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन की अद्यतन स्थिति से अवगत होंगे. 23 फरवरी को प्रदेश प्रभारी के राजू बोर्ड-निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह पार्टी के मंत्रियों व विधायकों के साथ वन टू वन मिलेंगे और संगठन का फीडबैक लेंगे. इसे भी पढ़ें – Soul">https://lagatar.in/soul-leadership-conclave-pm-modi-said-development-of-citizens-leaders-is-important-for-nation-building/">Soul

Leadership Conclave : पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों-नेताओं का विकास महत्वपूर्ण
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp