Ranchi : कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है. प्रभारी के. राजू ने कहा कि कांग्रेस ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को आगे बढ़ा रही है. देश में वोट की चोरी हो रही है, इसी के खिलाफ यह कैंपेन चलाया जा रहा है. वे बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं वे फिलहाल बिहार यात्रा पर हैं. प्रभारी के राजू ने बताया कि झारखंड मे अगले एक महीने में इस अभियान की शुरुआत होगी. इसके तहत लोगों से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर लिए जाएंगे.
जनता के मुद्दों पर आवाज उठाई जाएगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कैंपेन नहीं बल्कि जनता की भागीदारी से जुड़ा बड़ा आंदोलन होगा.
नए जिलाध्यक्षों की प्रक्रिया शुरू
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने संगठन सृजन अभियान को लेकर जानकारी दी. कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर रही है. यह प्रक्रिया झारखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश से आरंभ हो चुकी है. प्रभारी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों का चयन बेहद अहम है और इसमें सभी नेताओं के सुझावों को लिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया की दी जानकारी
• पैनल का गठन: हर जिले के लिए एक पैनल बनाया जाएगा जिसमें 6 नाम शामिल होंगे.
• अंतिम फैसला: राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी इस पर अंतिम फैसला करेंगे.
• नए अध्यक्ष: आधे से ज्यादा जिलों में नए अध्यक्ष बनाए जाएंगे.
• पर्यवेक्षक: हर जिले में तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे और पूरी प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी करने की तैयारी है.
पंचायत और वार्ड स्तर पर मजबूत होगी पार्टी
प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष में दूसरा महत्वपूर्ण कदम हर पंचायत में पंचायत कांग्रेस कमेटी बनाना और उसे मजबूत करना है. इसके अलावा हर म्युनिसिपल वार्ड में म्युनिसिपल वार्ड नगर कांग्रेस कमेटी गठित करना भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
राज्य में पंचायत कांग्रेस कमेटी बनाने की प्रक्रिया चल रही है. 4500 ग्राम पंचायत में से 1700 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन हो चुका है. अगले 45 दिन में राज्य के हर पंचायत और म्युनिसिपल में कांग्रेस पार्टी की कमेटी होगी. पंचायत और वार्ड स्तरीय कमेटी और बीएलए भविष्य में झारखंड में होने वाले एसआइआर में अपने वोटों की हिफाजत करेंगे.
क्या है कांग्रेस की रणनीति
पंचायत और वार्ड स्तर पर मजबूत होगी पार्टी: कांग्रेस पार्टी पंचायत और वार्ड स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है.
नेताओं की पहचान और जिम्मेवारी: पार्टी समर्पित नेताओं की पहचान कर उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपेगी.
ट्रेनिंग और क्षमता विकास: पार्टी सभी को अच्छी तरह से ट्रेनिंग देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगी.
Leave a Comment