Gumla : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ खूंटी से चलकर कामडारा पहुंची. यहां राहुल गांधी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश की सारी पूंजी अडानी को बेच दे रही है. जिससे देश में भयंकर बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अगर सरकार सही मायने में मेक इन इंडिया करती तो लोगों को रोजगार की कमी नहीं होती. बता दें कि राहुल की न्याय यात्रा कामडारा (गुमला) से होते हुए बसिया (कोलेबिरा) पहुंचेगी. यहां इंडोर स्टेडियम में राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद रोड़ शो करते हुए सिमडेगा पहुचेंगे. इसके बाद राहुल गांधी की न्याय यात्रा सिमडेगा होते हुए ओडिशा में प्रवेश कर जायेगी.
67 दिनों में 6,713 किमी की यात्रा कर 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरेगी राहुल की यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की थी, जो 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. यह यात्रा 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की यात्रा कर 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरेगी. राहुल की न्याय यात्रा दो फरवरी को पश्चिम बंगाल से झारखंड के पाकुड़ जिले में प्रवेश किया था. इसके बाद हिरणपुर होते हुए यात्रा लिट्टीपाड़ा पहुंची. रात्री विश्राम के बाद 3 फरवरी को यात्रा पुनः शहीद स्तंभ गोड्डा से प्रारंभ हुई, जो सरकंडा चौक होते हुए सुबह करीब 9 बजे सकरी पहुंची, यहां आदिवासी समाज ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. इसके पश्चात यात्रा कोठिया मोड़ होते हुए शंभुनेश्वर नाथ मोड़ पहुंची, जहां राहुल गांधी ने आम जनसभा को संबोधित किया. वहां से यात्रा मोहनपुर होते हुए दोपहर करीब 2:30 बजे देवघर पहुंची, यहां राहुल गांधी ने बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. फिर देवघर के टावर चौक से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा किया. पुनः यात्रा बाबा भीमराव अंबेडकर चौक देवघर से जगदीशपुर बस स्टैंड पहुंची. फिर वहां से चलकर धनबाद जिले के हलकट्टा पहुंची. यहां रात्रि विश्राम के बाद यात्रा फिर शुरू हुई, जो सरायढेला, आईआईटी-आईएसएम गेट, रणधीर वर्मा चौक, रेलवे स्टेशन के समीप श्रमिक चौक से होते हुए बैंक मोड़ पहुंची, जहां एक सार्वजनिक रैली हुई. इसके बाद यात्रा बोकारो जिले में प्रवेश किया. दोपहर में भोजन करने के बाद यात्रा जेना मोड़ से फिर शुरू हुई और रामगढ़ जिले में पहुंची. यहां रात्रि विश्राम के बाद यात्रा फिर शुरू हुई और महात्मा गांधी चौक से निकलकर चुटुपालू घाटी पहुंची. जहां राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह के शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद यात्रा रांची जिले के इरबा पहुंची. यहां इंदिरा गांधी हैंडलूम प्रोसेस मैदान में राहुल बुनकरों से बातचीत की. दोपहर को भोजनावकाश के बाद राहुल ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद यात्रा रांची के शहीद मैदान पहुंची, जहां कांग्रेस सांसद ने एक जनसभा को संबोधित किया.
[wpse_comments_template]