Search

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान

धनबाद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस की प्रखंड इकाई समेत अन्य इकाईयां इन दिनों महंगाई के खिलाफ जिले में जन जागरण अभियान चला रही है. शुरूआत 15 नवंबर को हुई थी, जो 29 नवंबर तक चलेगी. पार्टी की बाघमारा प्रखंड कमेटी ने मोहलीडीह पंचायत के निचितपुर टाउनशिप, पुराना क्वार्टर, कोलियरी ऑफिस कॉलोनी, बी टाइप समेत अन्य इलाके में जन जागरण अभियान चलाया. इस अभियान में कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला, जिला सह प्रभारी सतीश केडिया, प्रभारी राजेश्वर सिंह यादव, बाघमारा प्रखंड के सह प्रभारी संजय सिंह चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मो. शहजादा हुसैन सहित अन्य लोग शामिल हुए. जन जागरण अभियान में शामिल कांग्रेस नेताओं ने आम लोगों को बताया कि केंद्र सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. महंगाई पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है. महंगाई से आम लोग त्रस्त हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. 2014 गुजरे कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन यह नारा महज जुमला बनकर रह गया. पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपए पार कर चुका है, सरसो तेल 200 रुपए बिक रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने में साफ विफल रही है. यह भी पढ़ें :  लाइव">https://lagatar.in/the-effect-of-the-news-of-live-continuous-news/">लाइव

लगातार न्यूज के खबर का हुआ असर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp