Search

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान

धनबाद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर धनबाद जिला विगत 14 नवबंर से जन जागरण अभियान विभिन्न प्रखंडों में चला रहा है. इसी कड़ी में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर झरिया के देशबंधु सिनेमा हॉल से इंदिरा चौक तक जन जागरण अभियान चलाया गया. इस दौरान इंदिरा चौक स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्जित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. अभियान में शामिल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि 14 नवंबर से उनकी पार्टी लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की जेबें ढ़ीली करने वाली महंगाई 75 वर्षों में नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में यह महंगाई मिटने वाली नहीं है. इसके लिए देश की जनता को जागरूक होना पड़ेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियो ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा इंदिरा गांधी जैसी सद्बुद्धि नरेंद्र मोदी को भी मिलने की प्रार्थना की. तीनों कृषि कानून वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले को उन्होंने किसानों की जीत बताया. यह भी पढ़ें : छह">https://lagatar.in/body-of-youth-missing-for-six-days-recovered/">छह

दिन से लापता युवक का शव बरामद [wpse_comments_template]
  
                            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp