Search

लेस्लीगंज में कांग्रेस का जन जागरण अभियान, केंद्र पर साधा निशाना

Lesliganj (Palamu): कांग्रेस पार्टी का जन जागरण अभियान गुरुवार को नीलांबर पीतांबरपुर पहुंचा. मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला गया अभियान गांधी चौक पहुंचा और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/what-is-reason-behind-giving-posts-in-board-corporations-one-and-half-dozen-leaders-jharkhand-bjp/">झारखंड

भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं को बोर्ड निगमों में पद देने के पीछे की क्या है वजह          

भाजपा का एक इंजन जनता ने हटा दिया

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा का एक इंजन झारखंड की जनता ने हटा दिया. 2024 में दूसरा इंजन भी हटाना है और राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है. मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि बूथों में जाकर महंगाई के बारे में लोगों को बताएं. उन्होंने उपस्थित लोगों से कसम दिलाई की 2024 में मोदी को हटाकर रहेंगे. पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अब पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास सपना बन गया है. वर्तमान विधायक अपने विधायक कोटे की राशि भी खर्च नहीं कर सके तो दूसरा विकास कार्य क्या करेंगे. मौके पर अध्यक्ष के अलावा शहजाद अनवर, श्रीकांत तिवारी, लाल मनोज नाथ साह, सतीश पाल, राजीव रंजन प्रसाद और रविंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश

के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp