Search

प्रभात फेरी से कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू, बोले राजेश ठाकुर – मोदी सरकार ने जनता को गुमराह किया

Ranchi : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनहित के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस का जनजागरण अभियान रविवार से शुरू हो गया. 29 नवंबर तक चलने वाले अभियान की शुरूआत रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाल कर की. कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर शुरू जनजागरण अभियान का उद्देश्य आम जनता को राहत दिलाने के लिए फ्रंट पर आकर लड़ाई लड़ना है. उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक नयी ऊर्जा मिली है. अब हमारा काम जनता के बीच जाने का काम करना है. राजेश ठाकुर ने कहा कि सोमवार को राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल उलिहातू जाकर उन्हें नमन करेंगे, फिर पूरे राज्य का दौरा करेंगे. प्रभात फेरी में प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय, सहित दीपक ओझा, सुरेंद्र साहू, राजीव पांडेय, संतोष सिंह, अजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -गढ़चिरौली">https://lagatar.in/five-top-naxalites-including-naxalite-commander-milind-teltumbde-rewarded-50-lakhs-were-also-killed-in-gadchiroli-encounter/">गढ़चिरौली

एनकाउंटर में 50 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े सहित पांच शीर्ष नक्सली भी मारे गये

मोदी सरकार ने जनता को गुमराह किया - राजेश ठाकुर

राजेश ठाकुर ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर शुरू इस अभियान से लोगों को यह बताना है कि किस तरह से मोदी सरकार ने देशवासियों को गुमराह किया है. “बहुत ही महंगाई की मार, अबकी मार मोदी सरकार” के नारे के साथ सत्ता में आयी भाजपा शासन में आज महंगाई अपने चरम पर है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगार ने लोगों को जीना बेहाल है. ऐसे में जनता को राहत दिलाने के लिए ही कांग्रेस ने आगे आकर लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा अपने जुमले से लोगों के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. आज देश में जिन सरकारी उपक्रमों को कांग्रेस ने देश की जनता के लिए खोला था, उसे बंद कर दिया जा रहा है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता मोदी सरकार की इस पहल का विरोध करती है. जनजागरण अभियान की शुरूआत कर कांग्रेस ने मोदी सरकार की सच्चाई को जनता को बताने का काम करेंगी. इससे पहले रांची महानगर जिला कांग्रेस कमिटी ने राजधानी के किशोरगंज प्रखंड में सुबह 7.00 बजे से प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद सुबह 10.30 बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर धुर्वा, रांची स्थित नेहरू पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जन-जागरण अभियान की औपचारिक शुरूआत की गयी. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, कई विधायक सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -मोस्टवांटेड">https://lagatar.in/nia-has-not-been-able-to-arrest-the-wife-of-the-infamous-human-trafficker-even-after-being-most-wanted/">मोस्टवांटेड

होने के बाद भी कुख्यात मानव तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है NIA
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp