एनकाउंटर में 50 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े सहित पांच शीर्ष नक्सली भी मारे गये
मोदी सरकार ने जनता को गुमराह किया - राजेश ठाकुर
राजेश ठाकुर ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर शुरू इस अभियान से लोगों को यह बताना है कि किस तरह से मोदी सरकार ने देशवासियों को गुमराह किया है. “बहुत ही महंगाई की मार, अबकी मार मोदी सरकार” के नारे के साथ सत्ता में आयी भाजपा शासन में आज महंगाई अपने चरम पर है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगार ने लोगों को जीना बेहाल है. ऐसे में जनता को राहत दिलाने के लिए ही कांग्रेस ने आगे आकर लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा अपने जुमले से लोगों के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. आज देश में जिन सरकारी उपक्रमों को कांग्रेस ने देश की जनता के लिए खोला था, उसे बंद कर दिया जा रहा है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता मोदी सरकार की इस पहल का विरोध करती है. जनजागरण अभियान की शुरूआत कर कांग्रेस ने मोदी सरकार की सच्चाई को जनता को बताने का काम करेंगी. इससे पहले रांची महानगर जिला कांग्रेस कमिटी ने राजधानी के किशोरगंज प्रखंड में सुबह 7.00 बजे से प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद सुबह 10.30 बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर धुर्वा, रांची स्थित नेहरू पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जन-जागरण अभियान की औपचारिक शुरूआत की गयी. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, कई विधायक सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -मोस्टवांटेड">https://lagatar.in/nia-has-not-been-able-to-arrest-the-wife-of-the-infamous-human-trafficker-even-after-being-most-wanted/">मोस्टवांटेडहोने के बाद भी कुख्यात मानव तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है NIA [wpse_comments_template]
Leave a Comment