Search

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, झारखंड कांग्रेस के नेता बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा

Ranchi : महंगाई के ख़िलाफ़ राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी महंगाई पर हल्लाबोल रैली कर रही है. रैली में झारखंड कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश से कांग्रेस का नेतृत्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम संभाले हुए हैं. इससे पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता शनिवार को ही झारखंड से दिल्ली पहुंच गये. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध ली है. आज हम लोग इस मुद्दे पर आंदोलन के ज़रिए केंद्र सरकार को जगाने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/formation-of-20-point-program-committee-in-seven-districts-of-jharkhand/">झारखंड

के सात जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम समिति का गठन,  योजना एवं विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना

पीएम को जनता की तकलीफ नहीं दिखती-प्रियंका

रैली शुरू होने से पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, “आम जनता महंगाई से परेशान है. लोगों के लिए परिवार पालना मुश्किल हो गया है. आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती. प्रधानमंत्री जी, आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी.”

रैली में झारखंड कांग्रेस विधायक नहीं ले रहे हिस्सा

रैली में प्रदेश कांग्रेस के किसी भी विधायक को रैली में भाग लेने से रोका गया है. अभी प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या 18 (प्रदीप यादव को मिलाकर) है. सभी विधायक पिछले छह दिनों से छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. सभी विधायक सोमवार सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचेगे, जहां बसों में बैठकर वे सीधे विधानसभा चले जाएंगे. बात दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा का सत्र बुलाया है. सत्र बुलाने के कारण के पीछे केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं. सत्र में भाग लेने के लिए ही कांग्रेस विधायक रांची आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें-चतरा:">https://lagatar.in/chatra-attack-on-the-police-team-that-went-to-raid-there-was-information-about-illegal-liquor-and-smuggling/">चतरा:

छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, अवैध शराब और तस्करी की थी सूचना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp