Search

महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दिल्ली में धारा 144 लागू, थोड़ी देर में राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

New Delhi : बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज देशभर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा. जहां से कांग्रेसी सांसद, विधायक और कार्यकर्ता मार्च करते हुए निकलेंगे. कांग्रेस के सांसद मार्च करते हुए 11 बजे संसद भवन से राष्ट्रपति भवन जायेंगे. बता दें कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए वक्त मांगा है, लेकिन अभी तक वक्त नहीं मिला है. पढ़ें - कॉलेज">https://lagatar.in/having-student-union-in-college-is-like-parliament-bhagirath-sharma/">कॉलेज

में छात्र संघ का होना संसद के समान है : भागीरथ शर्मा
इसे भी पढ़ें - छात्र">https://lagatar.in/students-feel-helpless-because-there-is-no-student-union-dhruv-pandey/">छात्र

संघ नहीं होने से विद्यार्थी लाचार महसूस करते हैं : ध्रुव पांडेय

दिल्ली पुलिस ने प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को एक पत्र लिखा है. जिसमें लिखा गया है कि जंतर मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके में 144 धारा लागू है. अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें - तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-health-department-raided-half-a-dozen-clinics-found-many-flaws-notice-issued-to-two/">तांतनगर

: स्वास्थ्य विभाग का आधा दर्जन क्लिनिक पर छापा, कई खामियां मिली, दो को नोटिस जारी

पुलिस ने दो बार कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल पत्र लिखा

नई दिल्ली के डीसीपी ने 2 बार कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल पत्र लिखा है. यह पत्र 2 अगस्त और 4 अगस्त को लिखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को नई दिल्ली इलाके में प्रोटेस्ट को लेकर खुफिया विभाग से कुछ इनपुट्स भी मिले हैं. जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है.खास तौर से पीएम आवास और सभी वीवीआईपी के घर के आस पास. इसे भी पढ़ें - तमाड़:">https://lagatar.in/tamad-villagers-accuse-cafe-operator-of-embezzling-money/">तमाड़:

ग्रामीणों ने कैफे संचालक पर लगाया रुपए गबन करने का आरोप

9.30 बजे राहुल गांधी मीडिया को करेंगे संबोधित 

जानकारी मिली रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9.30 बजे प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे. और ईडी की कार्रवाई को लेकर भी केंद्र पर निशाना साध सकते हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि ईडी के जरिए नेशनल हेराल्ड की जांच डराने वाली रणनीति का हिस्सा है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.उन्होंने कहा था कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. उनको जो करना है, कर लें.वो सोचते हैं कि दबाव डालकर हमें चुप किया जा सकता है. लेकिन हम पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-gm-honored-the-students-who-got-90-marks/">बेरमो

: 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जीएम ने किया सम्मानित [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp