Search

अग्निपथ और ईडी के विरोध में कांग्रेस का आज भी सत्याग्रह, राहुल गांधी ईडी कार्यालय पहुंचे, भारत बंद, दिल्ली में जाम ही जाम

NewDelhi : दिल्ली के जंतर मंतर पर आज भी कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. खबर है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला, शक्ति सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी जंतर मंतर पर सत्यमेव जयते ओर सत्याग्रह प्रदर्शन में शामिल हो गये हैं. उधर राहुल गांधी ईडी कार्यालय पहुंच गये हैं. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ को लेकर राहुल गांधी 11 बजकर   केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे.  प्रियंका गांधी भी उनके साथ वहां पहुंची हैं. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के एक दिन पहले कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर कहा गया था कि अग्निपथ और ईडी के खिलाफ संघर्ष से पार्टी पीछे नहीं हटेगी.     इसे  भी  पढ़ें :    कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-meet-president-in-the-evening-to-demand-withdrawal-of-agneepath-scheme-maken-said-should-be-discussed-in-parliament/">कांग्रेस

अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग को लेकर शाम को राष्ट्रपति से मिलेगी, माकन ने कहा, संसद में चर्चा की जानी चाहिए 

भारत बंद का  दिल्ली एनसीआर में व्यापक असर  

अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर आज तमाम संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. दिल्ली एनसीआर में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद के चलते हरियाणा रोडवेज ने इंटरस्टेट रूटों पर जाने वाली बसों का संचालन रोक दिया है. बसें केवल हरियाणा राज्य की सीमा तक ही भेजी जा रहीं हैं. गुड़गांव-दिल्ली सरहोल बॉर्डर पर भारी जाम की स्थिति है. डीसीपी ट्रैफिक ने कहा है कि दिल्ली में भारत बंद के सोशल मीडिया पर सूचना के बाद दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर चेकिंग हो रही है, इसी के चलते है जाम लग गया है.    

 पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की 

ईडी राहुल गांधी से तीन दिन पूछताछ कर चुकी है. तीनों दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था. आज भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध किया जा रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है. खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से पूछताछ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किये हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कहा गया है कि दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड इलाके में बसें नहीं चलेंगी.     इसे  भी  पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-over-42-lakh-people-affected-by-floods-9-dead/">असम

: बाढ़ से 42 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 9 की मौत

दिल्ली में  ट्रैफिक जाम लग गया 

दिल्ली में आज सोमवार सुबह से ही ट्रैफिक जाम लग गया है. अक्षरधाम के करीब सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने की कोशिशों में जुटी है. दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान से प्रदर्शनकारी दिल्ली में दाखिल होकर दिल्ली के सबसे संवेदनशील इलाके संसद भवन, पीएम हाउस राष्ट्रपति भवन है वहां हंगामा कर सकते हैं. ऐसे में दिल्ली के सभी बोर्डर पर भी चौकसी बरती जा रही है.

कई रास्तों पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद  

दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन रास्तों पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद रहेगी. गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लैरिजेज जंक्शन, क्यू पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp