Search

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली: अलका लांबा ने कहा - तानाशाह सरकार को झुकना पड़ा

Ranchi: कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने रांची में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रांची से उठी ललकार दिल्ली की सरकार के कानों तक जाएगी. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना पर मुहर लगानी पड़ी है, यह जीत राहुल गांधी की जीत है. अलका लांबा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस जातिगत जनगणना के खिलाफ थे. लेकिन राहुल गांधी ने इस मांग के साथ आंदोलन किया कि जिसकी जितनी आबादी, उसको उतना हक. इसे भी पढ़ें -DAV">https://lagatar.in/awareness-program-on-cervical-cancer-was-organized-at-dav-barkakana/">DAV

बरकाकाना में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
अलका लांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में सेना प्रमुखों के साथ बैठक होती है, इसमें संघ के प्रमुख मोहन भागवत बुलाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम में 28 लोगों की जान चली गई, लेकिन प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमसे चूक हो गई. अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी पहलगाम गए, शहीद की विधवा से मिले, जबकि मोदी जी चुनावी राज्यों में जाकर अठखेलियां कर रहे हैं.
भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रहीः प्रदीप यादव
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही है, लेकिन कहती है कि कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसान हित में बनाए गए कानून को बदलने की कोशिश किसने की? भाजपा ने की. प्रदीप यादव ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता को भाजपा ने तार-तार किया है, हिंदू-मुसलमानों के बीच दीवार खड़ा करने का प्रयास किया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने देश और झारखंड के कोने-कोने से आए लोगों का संविधान बचाओ रैली में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस रैली की जरूरत क्यों पड़ी, इसके बारे में राष्ट्रीय नेता बताएंगे. केशव महतो कमलेश ने कहा कि न्याय के लिए एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता को संघर्ष करने की जरूरत है, निष्ठा के साथ. इसे भी पढ़ें - JSSC">https://lagatar.in/jssc-told-hc-teacher-recruitment-results-will-be-declared-between-july-september/">JSSC

ने HC को बताया, शिक्षक भर्ती के नतीजे जुलाई-सितंबर के बीच होंगे घोषित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp