प्रियंका गांधी खुद तुगलक रोड थाने पहुंचीं
अशोक गहलोत ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, पीएल पूनिया, गौरव गोगोई, मीनाक्षी नटराजन सहित कांग्रेस नेताओं को सेंट्रल दिल्ली से दूर बस में बैठा कर दिल्ली के एक दूसरे कोने में कहीं पुलिस स्टेशन में ले जाया जा रहा है. लेकिन हम में फिर भी उतना ही जोश और जज़्बा है. इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हिरासत की खबर के बाद प्रियंका गांधी खुद तुगलक रोड थाने पहुंचीं.ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जयराम रमेश जी, मुकुल वासनिक जी, दिग्विजय सिंह जी, दीपेंद्र हुड्डा जी, पवन खेड़ा जी, पीएल पूनिया जी, गौरव गोगोई जी, मीनाक्षी नटराजन जी सहित कांग्रेस नेताओं को सेन्ट्रल दिल्ली से दूर बस में बैठा कर 1/2 pic.twitter.com/XFTuTZcBQH
">https://t.co/XFTuTZcBQH">pic.twitter.com/XFTuTZcBQH
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June">https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1536245015152046080?ref_src=twsrc%5Etfw">June
13, 202
ईडी को भाजपा का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’ बताया
दूसरी तरफ, एक कार्यकर्ता जिसको डिटेन किया गया था, उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. एक महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके पर्स छीन लिये. अंगूठियां उतार ली. इससे पहले, पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी. मुख्य विपक्षी दल के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी को भाजपा का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’ करार दिया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए नयी दिल्ली के इलाके में अघोषित आपातकाल लगा दिया है.ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’
राहुल गांधी की पेशी को देखते हुए कांग्रेस ने देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ का फैसला किया था और दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी. कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है. उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता. इसलिए, ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए, ताकि 90 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म हो सके.’’ इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-raf-did-flag-march-in-main-road-increased-patrolling-at-square-intersections/">रांची:मेन रोड में रैफ ने किया फ्लैग मार्च,चौक-चौराहों पर बढ़ी गश्ती
सचिन पायलट ने किया ये ट्वीट
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- `केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके लोकतंत्र का उपहास उड़ा रही है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही सरकार के हर हथकंडे के समक्ष निडर और अडिग खड़े हैं. हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे, सत्य के लिए लड़ेंगे.दिग्विजय ने किया ये ट्वीट
इसी बीच पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस की कार्रवाई पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, `AICC ऑफिस से ईडी ऑफिस तक शांति मार्च करने की इजाजत नहीं मिली. अब हमें मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गिरफ्तार कर किसी पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं.AICC ऑफिस से ईडी ऑफिस तक शांति मार्च करने की इजाज़त नहीं मिली। अब हमें श्री मल्लिकार्जुन खड़गे श्री अशोक गेहलोत मुकुल वासनिक व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गिरफ़्तार कर किसी पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं। #NaDarengeNaJhukenge">https://twitter.com/hashtag/NaDarengeNaJhukenge?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NaDarengeNaJhukenge
">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
@INCIndia">https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@INCIndia
@RahulGandhi
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June">https://twitter.com/digvijaya_28/status/1536232550389059585?ref_src=twsrc%5Etfw">June
13, 2022
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने किया पलटवार
हालांकि, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि ये जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश है. ये लोकतंत्र नहीं गांधी परिवार की संपत्ति को बचाने का प्रयास है. भ्रष्टाचार के केस में राहुल गांधी की पेशी हो रही है. भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस आज उतरी है. जो जेल से बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो एक जांच एजेंसी पर दबाव डालने के लिए... कांग्रेस शासित मंत्रियों को आमंत्रित किया गया. एजेंसी पर इस तरह से दबाव डालने को आप क्या नाम देंगे? इसे भी पढ़ें - HTC">https://lagatar.in/htc-will-make-a-comeback-in-the-market-the-first-metaverse-phone-will-be-launched-on-june-28/">HTCमार्केट में फिर करेगी वापसी, 28 जून को लॉन्च होगा पहला मेटावर्स फोन [wpse_comments_template]

Leave a Comment