NewDelhi : कांग्रेस ने आज मंगलवार को कहा कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उनका रुख स्पष्ट है. इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए. लेकिन सवाल यह भी है कि जांच एजेंसियों द्वारा सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है.
LIVE: Congress party briefing by Ms @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/Pk96opdU3M
— Congress (@INCIndia) February 28, 2023
इसे भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन, मनीष का इस्तीफा, SC से सिसोदिया को राहत नहीं…कहा, जमानत चाहिए, तो हाई कोर्ट जायें
ईडी,सीबीआई, आयकर विभाग राजनीतिक प्रतिशोध और उत्पीड़न के हथियार
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किये गये उत्पीड़न’ की आम आदमी पार्टी ने भर्त्सना नहीं की थी क्योंकि उसमें (आप में) नैतिकता नहीं है, लेकिन उसके (कांग्रेस के) भीतर नैतिकता है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी सरकार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग जैसी संस्थाएं राजनीतिक प्रतिशोध और उत्पीड़न का हथियार बन चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में बोले अखिलेश यादव, बिना समाजवाद के राम राज्य संभव नहीं
सरकार की एजेंसिया भाजपा के किसी नेता के पास नहीं जायेंगी
दूसरी तरफ, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सिसोदिया की गिरफ्तारी का स्वागत किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के रुख में अस्पष्टता की स्थिति है तो सुप्रिया ने आज संवाददाताओं से कहा, यह किसी से छिपा नहीं है कि सरकार की एजेंसिया भाजपा के किसी नेता के पास नहीं जायेंगी. अडानी जी के पास ईडी और सीबीआई नहीं जाएगी. सारी एजेंसियां सिर्फ विपक्षी नेताओं के पास क्यों जाती हैं?
जब ऑक्सीजन के लिए दिल्ली तड़प रही थी तो आप शराब नीति बना रहे थे
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब ऑक्सीजन के लिए दिल्ली तड़प रही थी तो आप शराब नीति बना रहे थे. भाजपा के लोग भी कुंभकरण की नींद सो रहे थे. इस मामले में हम ही शिकायतकर्ता हैं. सवाल इस घोटाले के लिए हैं और रहेंगे. सुप्रिया का कहना था कि ‘शराब घोटाले’ की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे नेताओं को बुला-बुलाकर ईडी प्रताड़ित करती है, हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जाता है तो तब क्या आम आदमी पार्टी ने भर्त्सना करते हुए एक शब्द बोला था? उनके अंदर नैतिकता नहीं है, हमारे अंदर नैतिकता है.
इसे भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में बोले अखिलेश यादव, बिना समाजवाद के राम राज्य संभव नहीं
जब विपक्ष पर हमला हो रहा है तब चुप रहने का कोई विकल्प नहीं है?
सुप्रिया ने आप से सवाल किया, ‘‘क्या आपको इसका अहसास है कि जब विपक्ष पर हमला हो रहा है तब चुप रहने का कोई विकल्प नहीं है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी के कई ऐसे नेताओं की एक सूची ट्विटर पर साझा की जो न किसी न किसी मामले में आरोपी हैं या रहे हैं. इनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, महाराष्ट्र में भाजपा नेता नारायण राणे और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह (सूची) जैसी मेरे पास आयी है, वैसी साझा कर रहा हूं. न खाऊंगा न खाने दूंगा के अर्थ को लेकर हैरान रहता था. मुझे लगता है कि वह सिर्फ बीफ के बारे में बात करते हैं.
[wpse_comments_template]