Search

कांग्रेस का तंज, आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, तिरंगा लिये नेहरू की तस्वीर वाली डीपी लगा रहे हैं कांग्रेसी

NewDelhi : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर के रूप में तिरंगा लगाने का अनुरोध किये जाने की पृष्ठभूमि में आज बुधवार को कहा कि उसके नेता देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) लगायेंगे. इस क्रम में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए पूछा कि जिन्होंने अपने मुख्यालय पर आजादी के बाद 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, क्या वे प्रधानमंत्री की बात मानेंगे? इसे भी पढ़ें : तिरंगा">https://lagatar.in/opposition-mp-stayed-away-from-tricolor-bike-rally-bjp-attacked-congress-stuck-rahul-gandhi-tweeted-our-tricolor-is-the-pride-of-the-country/">तिरंगा

बाइक रैली से विपक्षी सांसद रहे दूर, भाजपा-कांग्रेस में ठनी, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश की शान है हमारा तिरंगा…

संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, वर्ष 1929 के लाहौर अधिवेशन में रावी नदी के तट पर झंडा फहराते हुए पंडित नेहरू ने कहा था, एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है. जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए. देशवासियों ने ऐसा ही किया. उन्होंने कहा, हम हाथ में तिरंगा लिये अपने नेता नेहरू की डीपी लगा रहे हैं. लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक ही नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 वर्षों तक नागपुर में अपने मुख्यालय में झंडा नहीं फहराया, वे क्या प्रधानमंत्री की बात मानेंगे? कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरएसएस और इसके प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट साझा करते हुए कहा, संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो. इसे भी पढ़ें :  लाल">https://lagatar.in/tricolor-bike-rally-was-taken-out-from-red-fort-to-parliament-house-vice-president-flagged-off/">लाल

किले से संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी

 भाजपा  नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले तस्वीर पर  तिरंगा लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले तस्वीर पर मंगलवार को तिरंगा लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि आजादी का अमृत महोत्सव जन आंदोलन में बदल रहा है. उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में तिरंगा लगाने का अनुरोध किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp