Search

गिरिडीह जिले के सभी 3158 सरकारी स्कूलों को स्वास्थ्य-कल्याण कार्यक्रम से जोड़ें : डीसी

Giridih : गिरिडीह जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर स्कूलों के 65 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने किया. उन्होंने विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी आरोग्य दूतों को प्रशस्ति पत्र प शिल्ड देकर सम्मानित किया. उन्होंने जिले के सभी 3158 सरकारी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में किशोरावस्था में बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में शिक्षकों की भूमिका, बाल विवाह की रोकथाम के साथ बच्चों को जंकफूड की बजाय घर का संतुलित भोजन लेने के लिए जागरूक करने पर बल दिया गया. इसमें शिक्षकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया. डीसी ने कहा कि आरोग्य दूतों को विद्यालय में स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए बधाई दी. कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/minister-annapurna-devi-called-allahabad-high-courts-comment-in-minor-rape-case-wrong-and-said-supreme-court-should-intervene/">मंत्री

अन्नपूर्णा देवी ने नाबालिग रेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी को गलत कहा, बोलीं, सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp