Saurav singh
Ranchi : हाई प्रोफाइल लोगों को धमकी देने का कनेक्शन बार-बार झारखंड से जुड़ रहा है. हाल के कुछ महीने में देश के प्रधानमंत्री से लेकर बड़े अभिनेता तक को धमकी दी गयी. इन सभी के पीछे झारखंड कनेक्शन सामने आया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि लोगों ने दूसरे को फंसाने के लिए भी धमकी देने की साजिश रची.
धनबाद से दी गयी थी पीएम को धमकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले वासेपुर के न्यू मटकुरिया के फजलुल हक रोड निवासी मिर्जा नदीम बेग के घर पर धनबाद बैंक मोड़ पुलिस ने आठ दिसंबर को तलाशी ली थी. तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान पुलिस को नहीं मिला था. बैंक मोड़ थानेदार लव कुमार ने नदीम के पिता आरिफ बेग और उसके भाई मासूम रजा को थाना बुलाकर घंटों पूछताछ की. वहीं नदीम से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने मालिक को फंसाने के लिए पीएम मोदी को धमकी दी थी.
जमशेदपुर से मिली थी अभिनेता सलमान खान को धमकी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता शेख हुसैन (24 वर्षीय) के रूप में हुई थी. उसने ट्रैफिक पुलिस को वाट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें बालीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी.
रांची से दी गयी थी राज्यमंत्री संजय सेठ को धमकी
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि कांके थाना क्षेत्र में रहने वाले मिनाजुल नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड मोईज को फंसाने के लिए उसके नाम से इश्यू सिमकार्ड से संजय सेठ के मोबाइल पर धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने मिनाजुल को गिरफ्तार किया था.