Search

मोरहाबादी में चयनित दो वैकल्पिक स्थलों पर रजामंदी, तीसरे पर जिच

Ranchi : मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानों को हटाने के निगम के आदेश के विरोध में आंदोलन कर रहे दुकानदारों ने वैकल्पिक जगह मिलने के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था. मगर गुरुवार को स्थल चयन के दौरान निगम की टीम और दुकानदारों के बीच बात नहीं बनी. दुकानदार ऑक्सीजन पार्क के सामने स्थित जगह को उपयुक्त बता रहे हैं, जबकि निगम स्टेडियम के पीछे जगह देना चाह रहा है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में इस मसले पर रांची नगर निगम में बैठक हुई, जिसमें 3 जगहों पर बात हुई.  निगम के अफसर जगह दिखाने मोरहाबादी भी पहुंचे.

तीसरे स्थल के चयन पर निगम और दुकानदारों में असहमति

दुकानदार मान्या पैलेस के सामने एवं मान्या पैलेस के सामने से रजिस्ट्री आफिस के सामने तक के स्थल के लिए तैयार हैं. 75 प्रतिशत सहमति बन चुकी है. परंतु निगम अंतिम स्थल के चयन के दौरान असहमित के कारण वार्ता टूटने के कगार पर है. दुकानदार अपनी दुकान हटाकर ऑक्सीजन पार्क के सामने से लेकर मान्या पैलेस के बाहर तक लगाने के लिए तैयार हैं.

4 फरवरी तक गरीबों को राहत दें अन्यथा आंदोलन : कुमार रौशन

मोराबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने कहा कि नगर निगम प्रशासन अपनी हठधर्मिता के कारण गरीबों की रोजी रोटी पर आफत है. संघ मांग करता है कि जल्द से जल्द गरीबों की दुकान खुलवा दी जाये अन्यथा दुकानदार आंदोलन को बाध्य होंगे. रौशन ने निगम को चेताते हुए यह भी कहा कि अगर निगम दुकानदारों की बात नहीं सुनता है तो फिर से सभी दुकानदार आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें – आयुक्त">https://lagatar.in/nitin-madan-kulkarni-will-be-in-additional-charge-of-the-principal-secretary-to-the-governor-along-with-the-commissioner-notification-issued/">आयुक्त

के साथ राज्यपाल के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे नीतिन मदन कुलकर्णी, अधिसूचना जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp