Search

सरकार गिराने की साजिश मामला : कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर भेजा

Ranchi :  कोर्ट ने सरकार गिराने की साजिश मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 2 दिनों के  रिमांड पर भेज दिया है. रांची पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करेंगी. एसीबी की विशेष न्यायालय ने रांची पुलिस के आवेदन को स्वीकार करते हुए तीनों अभियुक्तों की रिमांड की मंजूरी दे दी है.  पूछताछ के दौरान यह आरोपी सरकार गिराने के पूरे षडयंत्र से जुड़े कई और राज उगल सकते हैं. इतना ही नहीं पूछताछ में कई और नामों का खुलासा भी हो सकता है. बीते बुधवार को रांची पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए अदालत में आवेदन दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो  को 2 दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-said-history-will-remember-august-5-for-years-some-people-are-doing-political-self-goals/124735/">पीएम

ने कहा, इतिहास पांच अगस्त को वर्षों याद रखेगा,  कुछ लोग राजनीतिक सेल्फ गोल कर रहे हैं

22 जुलाई को तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी 

बता दें कि 22 जुलाई को रांची के कई बड़े होटलों में स्पेशल ब्रांच की टीम ने छापेमारी की  थी. जिसके बाद गिरफ्तार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. रांची के कोतवाली थाना में अभिषेक दुबे ,अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है. आईपीसी की धारा 419,420 124a,120 b, 34 और PR एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपों के मुताबिक झारखण्ड की मौजूदा सरकार के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस टीम ने बड़े होटलों में  छापेमारी की जिसके बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-robbery-of-3-lakh-40-thousand-in-broad-daylight-from-bau-employee-criminals-were-riding-on-bike/124717/">रांची

: BAU कर्मचारी से दिनदहाड़े 3.40 लाख की लूट, बाइक पर सवार थे अपराधी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp