Search

चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 10 किलो का बूबी ट्रैप IED बरामद

Chaibasa: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. मंगलवार को सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरु के जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 10 किलो एक बूबी ट्रैप आईईडी को बरामद किया है. बरामद आईईडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया. नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, 203 बटालियन, सीआरपीएफ के 197,193,174, 157, 134 ,60,26,07, 5. बम निरोधक दस्ता सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता 154 बटालियन के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-10">https://lagatar.in/mass-drug-administration-campaign-will-run-in-9-districts-from-august-10-to-25-to-prevent-filariasis/">10

से 25 अगस्त तक 9 जिलों में फाइलेरिया रोकने के लिए चलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान
[wpse_comments_template]
 
 
Community-verified icon

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp