Hazaribagh : हजारीबाग में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में बंद पड़ा आरटीपीसीआर सेंटर जल्द शुरू होगा. मालूम हो कि लगातार डॉट इन ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में बंद पड़े आरटीपीसीआर सेंटर की खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. अब इस खबर पर संज्ञान लिया गया है. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी . उन्होंने बैठक में आरटी पीसीआर सेंटर को जल्द से जल्द चालू किए जाने के लिए सरकार से बात करने की बात कही. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वह अपने प्रयास से जल्द से जल्द इस सेंटर को पुनः शुरू करवाने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें-
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-dense-fog-the-speed-of-trains-slowed-down/">धनबाद : घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
आसपास जिलों के सैंपल टेस्ट किए जाते थे
लगातार.इन ने बताया था कि हजारीबाग के शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड जांच केंद्र पिछले 1 महीने से अधिक समय से टेस्टिंग किट के अभाव में बंद है. 15 सौ से अधिक की क्षमता वाले इस टेस्टिंग सेंटर में हजारीबाग और उसके आसपास जिलों के सैंपल टेस्ट किए जाते थे. इसे भी पढ़ें-
गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-superintendent-of-police-held-virtual-meeting-gave-instructions/">गढ़वा: SP ने की वर्चुअल बैठक, दिये निर्देश
करीब तीन करोड़ की राशि वेतन मद में बकाया
हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज समेत दुमका और पलामू में भी यह सेंटर खोले गए थे.हज़ारीबाग़ में इस सेंटर को जुलाई 2020 में खोला गया था. झारखंड सरकार का प्रेजा फाउंडेशन के साथ इसका करार है और कोर डाइग्नोस्टिक इसे संचालित करता है .तीन मेडिकल कॉलेज में स्थापित इसमें करीब 70 लोग कार्यरत हैं. टेस्टिंग किट उपलब्ध नहीं होने के कारण जहां एक ओर जांच बंद है वहीं दूसरी तरफ पिछले अक्टूबर माह से इन 70 कर्मियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है. करीब तीन करोड़ की राशि वेतन मद में बकाया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment