Search

लगातार की टीम गांव में : कोरोना का डर नहीं, सर्दी-खांसी-बुखार में देशी दवा से इलाज

Mithilesh kumar /Rammurti pathak  Dhanbad : धोखडा पंचायत के मलिकडीह गाँव के मंडल टोला, महतो टोला, बेनिया टोला में कोरोना का ख़ौफ़ नहीं  हैं. लोग मस्त हैं .  मास्क नहीं लगाते, लेकिन भीड़ में जाने से बचते हैं .

सर्दी -खांसी - बुखार वाला कोई नहीं

 महतो टोला  : टोला के अजित महतो (32) ने बताया कि टोला में 30 घर हैं . आबादी लगभग 500 है. कोरोना की दूसरी लहर में दो लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन तीसरी लहर में अभी तक एक भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में नहीं आया है. कुछ लोगों को हल्की खांसी - सर्दी थी , सब घरेलू उपचार से ठीक गए . शिवनंदन महतो (50), निरंजन महतो (40), दीपक महतो (24), विजय महतो (20), विशाल महतो (38) आदि ने बताया कि टोला में सर्दी -खांसी - बुखार वाला कोई नहीं है.

                                                     सभी लोग वैक्सिन ले चुके हैं https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/dhokra-2-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" />

 मंडल टोला  : मंडल टोला में 20 घर हैं और आबादी लगभग 170 की है. सरस्वती मंडल (55), अंजना मंडल (40), रेखा मंडल (35), रीता मंडल ( 60),देवेन्द्र नाथ मंडल ( 82), संदीप मंडल ( 25) , रंजीत मंडल ( 40), सुभाष मंडल ( 32) आदि ने बताया कि मौसम बदलने के बाद सर्दी -खांसी थी. हमलोग दवा लेकर घर में  रहकर ही ठीक हो गए. टोला में लगभग सभी लोग वैक्सिन ले चुके है.

प्राइवेट डॉक्टर से दवा लेते हैं

 बेनिया टोला  : बेनिया टोला में 40 घर हैं,  447 की आबादी है.  टोला के अज़ाद रजवार ( 30), भगीरथ महतो (30), पलटू रजवार (50), शिवनारायण  रजवार (55), युधिष्ठिर रजवार (45), गोपाल कर्मकार (60), रामनाथ कर्मकार (40), राजेश कर्मकार (35), शम्भू रजवार ( 40) श्रीकांत महतो (60) विकास राज (24), कपिल राज (23), हीरालाल राज (25), रोहित राज (22) ने कहा कि गाँव में  सर्दी -खांसी -बुखार लगने पर प्राइवेट डॉक्टर के पास जाकर दवा लेते हैं औऱ उसी से ठीक हो जाते हैं . ज्यादा तबियत खराब लगने पर एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए जाते हैं . गाँव मे सभी लोग वैक्सिन ले चुके हैं. गाँव में  लोगों  ने सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ही बातचीत करते हैं .

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp