Latehar: संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में संविधान की शपथ दिलाई गई. इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की मौजूदगी में संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने एवं समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प लिया गया.
उपायुक्त ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के द्वारा संविधान के प्रारूप को अंगीकृत किया गया था. आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है. प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. कहा कि संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाता है. प्रस्तावना संविधान की आत्मा है. यह देश के शासनव्यवस्था एवं देशवासियों के लिए मार्गदर्शिका है. प्रस्तावना संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है. कहा कि हम सब को मिलकर आज संविधान दिवस के अवसर समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करने का संकल्प लेना चाहिए. कहा कि आज का दिन डॉ भीमराव अंबेडकर के इस अमूल्य योगदान और उनके विचारों व आदर्शों को स्मरण करने का अवसर है.
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी ने योगी पर साधा निशाना, किसी प्रदेश का सीएम जब विध्वंसकारी नारे लगाये तो समझों वह…
Leave a Reply