Ranchi: एससी, एसटी और ओबीसी सामाजिक संगठन के आरपी रंजन, पूर्व कमिश्नर डीसी दास, दशरथ चंद्र दास, राम लाल दास और गोवर्धन दास ने गुरुवार को प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आठ मार्च को पुरानी विधानसभा मैदान से संविधान रक्षा सम्मान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर और गांव के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए 14 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को संविधान के बारे में जागरूक किया जाएगा, क्योंकि आज संविधान पर छेड़छाड़ हो रही है. संविधान समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के आधार पर बनाया गया था. जिसमें समतामूलक समाज की स्थापना की गई थी. लेकिन आज समाज को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है और उनके संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-new-income-tax-law-is-an-attack-on-the-values-of-democracy-it-is-extremely-dangerous-congress-warned-people-by-tweeting/">मोदी
सरकार का नया आयकर कानून लोकतंत्र के मूल्यों पर प्रहार, यह बेहद खतरनाक है, कांग्रेस ने ट्वीट कर लोगों को चेताया
रांची में संविधान रक्षा सम्मान यात्रा आठ मार्च को

Leave a Comment