Ranchi : देश आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरूवार को हाईकोर्ट के समीप स्थित अम्बेडकर चौक पर बनी बाबा साहब की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. इस दौरान सीएम ने बाबा साहब द्वारा रचित संविधान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह संविधान सदियों से शोषित रहने को विवश समाज का प्रकाश है. यह संविधान वंचित समाज को शिक्षा और हक-अधिकार प्रदान करने का स्तम्भ है. यह महज एक किताब नहीं, ग्रंथ समान है संविधान. ऐसे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/ramesh-baish.jpg"
alt="वंचित समाज को शिक्षा और हक-अधिकार प्रदान करने का स्तम्भ है संविधान: हेमंत सोरेन" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें –देश">https://lagatar.in/monsoon-expected-to-be-normal-in-the-country-this-year-imd-and-skymet-gave-good-news/">देश
में इस साल मॉनसून सामान्य रहने के आसार, IMD और स्काईमेट ने दी खुशखबरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment