Search

संविधान लोकतंत्र का सुरक्षा कवच हैः जोरोंग जिदन सांगा

Ranchi: गोस्सनर कॉलेज क्लचरल कमेटी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह सह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन महाविद्यालय ऑडिटोरियम में किया गया. इंचार्ज प्रो इलानी पूर्ति ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जोरोंग जिदन सांगा शामिल हुए. शिक्षक प्रतिनिधि प्रो अमरदीप टोपनो ने अतिथियों का परिचय दिया. इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने कहा कि संविधान लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. यह लोकतंत्र की सुरक्षा कवच है. यह बराबरी का दर्जा देता है. अधिकारों के बारे में बताता है. नागरिकों को समान अधिकार और संरक्षण प्रदान करता है .यह वाक् एवं अभिव्यक्ति की आजादी देता है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसके मुर्मू ने किया. संचालन सहायक प्राध्यापक महिमा गोल्डेन बिलुंग, सहायक प्राध्यापक सचिन टोपनो, डॉ दिनेश प्रसाद, जोलेन सोय, सुषमा मुंडू ने किया. मौके पर शिक्षक प्रतिनिधी अमरदीप टोपनो, कल्चरल कमिटी इंचार्ज डॉ मीना तिर्की, प्रो विनय जॉन, एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ अनीता अंजू खेस, प्रो प्रवीण सुरीन, डॉ मृदुला खेस,प्रो आशा रानी केरकेट्टा, सहायक प्राध्यापक दिव्या कोनगाड़ी, डॉ सुषमा केरकेट्टा, डॉ सलमा केरकेट्टा, प्रो हेमंत टोप्पो, डॉ अभिषेक टोपनो, आइजक कुंडलना समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-elections-rahul-gandhi-also-in-aaps-list-of-dishonest-people-pravesh-verma-made-kejriwals-cutout-take-a-bath-in-yamuna/">दिल्ली

चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp