Search

विधायक कैश कांड में मेरे इनपुट पर ही आगे बढ़ रही संवैधानिक प्रक्रिया : जयमंगल

Ranchi : कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने विधानसभा के बाहर कहा कि विधायक कैश प्रकरण में उनके ही इनपुट पर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जांच आगे बढ़ रही है. उनके एफआईआर के इनपुट पर ही बंगाल में सीआईडी जांच कर रही है. अगर उन्होंने मामला दर्ज नहीं कराया होता, तो जांच असम तक नहीं पहुंचती. आखिर कहां-कहां से रोज नए नाम आ रहे हैं और हवाला कारोबारी पकड़े जा रहे हैं. वहीं फुरकान अंसारी के बयान पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता के लिए पार्टी सर्वोपरि थी. वे जीवित रहते तो वह अपने बेटे का बचाव करने की जगह पार्टी को चुनते. इसे भी पढ़ें- सरयू">https://lagatar.in/government-surrounded-on-saryus-question-assured-to-reconsider-holding-tax/">सरयू

के सवाल पर घिरी सरकार, होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार करने का दिया आश्वासन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp