Search

वैश्विक महामारी की तीसरी लहर का सामना करने के लिए 150 ICU और 30 बेड के PICU का युद्धस्तर पर निर्माण जारी

Dhanbad: वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने के लिए धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कैथ लैब में आईसीयू तथा पीआईसीयू का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने तीसरी लहर की संभावित चुनौतियों का सामना करने की तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि इसका सामना करने तथा संक्रमित मरीजों का उपचार करने के लिए कैथ लैब के फर्स्ट फ्लोर में 30 बेड का पीआईसीयू, 50 बेड का आईसीयू तथा सेकंड फ्लोर में 100 बेड के आईसीयू का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है.

कोविड की तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी

पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. बिजली आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर भी लग गया है. मैनीफोल्ड के लिए प्लेटफार्म बनाने का काम तथा कैथ लैब के बाहर पेवर लॉक बिछाने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है. इसलिए बच्चों के उपचार के लिए कैथ लैब में 30 बेड का पीआईसीयू का निर्माण चल रहा है. वहीं फर्स्ट फ्लोर में 50 तथा सेकंड फ्लोर में 100 बेड का आईसीयू भी कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp