Search

जुगसलाई आरओबी के निर्माण में आएगी तेजी, तकनीकी बाधा हुई दूर

Jamshedpur : जुगसलाई रेलवे फाटक के जाम से मुक्ति मिलने का जमशेदपुरवासियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. 2018 में 19 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुए इस आरओबी को 2020 में पूरा कर लिया जाना था. लेकिन तीन साल के बाद भी अब तक रेलवे के हिस्से का काम पूरा हो पाया है. राज्य सरकार के हिस्से में नक्शे को लेकर आई तकनीकी खामी के कारण काम धीमा हो गया था. लेकिन अब इस कमी को दूर कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है.

जुगसलाई आरओबी निर्माण की होगी नियमित मॉनिटरिंग: डीसी

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ने मीडिया से कहा कि जुगसलाई आरओबी निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरओबी की परिधि में आने वाले चुना भट्ठा बस्ती के लोगों को शिफ्ट करने का काम बरसात के कारण रुका हुआ है. जल्द ही उन्हें शिफ्ट करने के बाद काम में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उक्त आरओबी के निर्माण की अब नियमित मॉनिटरिंग करेगा. जिससे जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो सके. उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि अगले 6 माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

रेलवे ने काम पूरा कर लिया है

दूसरी ओर, टाटानगर रेलवे स्टेशन के सहायक अभियंता टू लव प्रिंस सैनी ने कहा कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में रेलवे का जो काम था, वह पूरा हो चुका है. अब जो भी देरी हो रही है वह राज्य सरकार के सम्बंधित विभाग की. बहुत काम हुआ है. निर्माण में कुछ तकनीकी खामियां थी. अब जो जानकारी मिली है कि वह दूर हो गई है. ओवरब्रिज के पास कुछ घर भी बन रहे हैं, जो लोगों को रहने के लिए दिए जाने हैं. अब रेलवे भी चाहती है कि इतना संघर्ष किया गया है तो जल्द उसका फायदा आम लोगों को मिले. आपको बता दें कि पिछले दिनों डीआरएम भी कह चुके हैं कि ओवरब्रिज का काम सरकार जल्द पूरा करे, हमने अपना काम कर लिया है. ये जमशेदपुर वासियों के लिए बड़ी सौगात होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp