डिग्री विवाद : HC में ECI ने कहा, निशिकांत को दे चुके हैं क्लिनचिट, सरकार ने कहा- पुलिस को है जांच का अधिकार
69.90 करोड़ में बन रहे 11 मंत्री आवास
69.90 करोड़ की लागत से रांची स्मार्ट सिटी में 9 एकड़ भूमि पर 11 मंत्री आवास बन रहे हैं. 24 महीने में मंत्री आवास बन जाने की पूरी संभावना है. राज्य गठन के बाद पहली बार मंत्रियों के लिए निर्धारित बंगला बन रहा है. अब तक राज्य के मिनिस्टर मंत्री पुल के निर्धारित पुराने बंगलों में रहते आ रहे हैं. [caption id="attachment_277232" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> रांची स्मार्ट सिटी में 11 मंत्री आवास के निर्माण कार्य की तस्वीर[/caption]
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बंगले
मंत्रियों के लिए बनने वाले बंगले अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे. प्रत्येक बंगले के सामने का हिस्सा पूरब दिशा में होगा और बंगले का शेष हिस्सा पूर्वोत्तर दिशा में होगा. स्नानागार, शौचालय,किचन, आवासीय कार्यालय, प्रतीक्षालय और शयन कक्ष का निर्माण पूरी तरह वास्तु को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. बंगले डुपलेक्स आकार में दो तल के बनाये जा रहे हैं. ग्राउंड फ्लोर पर पर दो बेडरूम, वेटिंग रूम, मीटिंग रूम, दो बाथरूम, पेंट्री रूम और डायनिंग हॉल का निर्माण किया जायेगा.परिसर में होंगी सभी सुविधाएं
मंत्री बंगलो परिसर में क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम, ओपन जिम, चिल्ड्रेन प्ले जोन, लाउंज, बॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट की भी सुविधा रहेगी. मंत्री बंगलो में सुरक्षा गार्ड भी बनाया जायेगा. पूरा परिसर हरियाली से युक्त रहेगा. लैंड स्केपिंग करा कर उम्दा किस्म के घास लगाये जायेंगे. छायादार एवं फलदार वृक्ष से पूरा परिसर आच्छादित रहेगा. परिसर में फुटपाथ के साथ साइक्लिंग के लिए पाथ वे बनेगा. योगा पार्क के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है.सरकार की इच्छाशक्ति के कारण बन रहे बंगलो- विनय चौबे
अब तक राज्य में मंत्रियों के लिए बंगलो का निर्माण नहीं हुआ था. मंत्री पुराने बंगलो में रह रहे हैं. वर्तमान सरकार ने पहली बार मंत्रियों के लिए बंगलों के निर्माण के लिए पहल शुरू की. सरकार की दृढ इच्छा शक्ति का परिणाम सामने है, बंगलों का निर्माण स्मार्ट सिटी में शुरू हो गया. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/it-will-be-easy-to-open-a-private-middle-school-in-jharkhand-government-will-amend-land-criteria/">झारखंडमें प्राइवेट मध्य स्कूल खोलना होगा आसान, जमीन मापदंड में सरकार करेगी संशोधन [wpse_comments_template]

Leave a Comment