Search

बिष्टुपुर तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच का कंज्यूमेक्स मेला 4 से 6 अक्टूबर तक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/MARWARI-188x300.jpg"

alt="" width="188" height="300" /> Jamshedpur : मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का कंज्यूमेक्स मेला (प्रदर्शनी) का आयोजन 4, 5 और 6 अक्टूबर को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में होगा. कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए मेला को सफल बनाने की सभी तैयारियां की जा रही हैं. दुर्गा पूजा और दीपावली की खरीदारी को ध्यान में रखते हुए लौहनगरी समेत कोलकाता, मुंबई, धनबाद आदि शहरों से स्टॉलधारक अपने-अपने उत्पादों के साथ आ रहे हैं. यह जानकारी मंच की अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया और सचिव रानी अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी को उनके सशक्तीकरण की मिसाल है. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
जमशेदपुर में यह मेला पिछले 25 वर्षों से मील का पत्थर साबित हो रहा है. यह प्रदर्शनी मेला जमशेदपुर की महिलाओं में अत्यंत लोकप्रिय है. महिलाएं बड़ी संख्या में यहां आकर घरेलू उपयोग की चीजों को देखती, परखती और खरीदारी करती हैं. इस मेला में साड़ी, कुर्ती, गाउन, डिजाइनर ड्रेस, बेडशीट, होम डेकोरेट के समान, लड्डू गोपाल की पोशाक, क्रॉकरी गिफ्ट आइटम, चप्पल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कई तरह के बैग, राजस्थानी चूर्ण, पापड़, मंगोड़ी, खजला, चिप्स समेत अनेकों उपयोगी सामान उपलब्ध रहेगा. मेला को सफल बनाने में प्रभा पाड़िया, वीणा अग्रवाल, सुशीला खिरवाल, सीमा जवानपुरिया और रानी अग्रवाल समेत मंच की सभी महिलाओं का योगदान मिल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp