के नये डीसी राहुल सिन्हा ने संभाला काम, छवि रंजन से लिया प्रभार)
कोर्ट ने 4 सप्ताह में 40 मिलियन डॉलर चुकाने का दिया आदेश
कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी से विदेश में ट्रांसफर किये गये 40 मिलियन डॉलर 4 सप्ताह में चुकाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगर विजय माल्या 40 मिलियन डॉलर 4 सप्ताह में नहीं चुकायेंगे तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की जायेगी. केंद्रीय जांच एजेंसियों के अफसर उनपर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-mother-daughter-burnt-to-death-in-domestic-dispute-police-engaged-in-investigation/">चतरा: घरेलू विवाद में मां-बेटी की जलाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
सरकार ने माल्या को अधिकतम सजा सुनाने की मांग की थी
बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में विजय माल्या को अधिकतम सजा दिये जाने की मांग की थी. केंद्र ने कहा था कि माल्या ने ना सिर्फ विदेशी खातों में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर अदालत को गलत जानकारी दी. बल्कि पिछले 5 साल से कोर्ट में पेश न होकर आदेशों की अवमानना की. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विजय माल्या ने अवमानना के लिए कभी कोर्ट के समक्ष मांफी नही मांगी. इसे भी पढ़ें : शेल">https://lagatar.in/shell-company-pil-hearing-in-supreme-court-on-july-15-the-government-has-gone-to-sc-to-stay-the-order-of-the-high-court/">शेलकंपनी PIL : सुप्रीम कोर्ट में 15 को सुनवाई, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक के लिए सरकार गई है SC
2017 में ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया था
बता दें कि विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में ही अवमानना मामले में दोषी करार दे दिया था. माल्या ने जिन बैंकों और संबंधित प्राधिकरणों से कर्ज लिया था उसको अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा नहीं दिया था. उन्हें एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ द्वारा दायर एक मामले में अदालत के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 40 मिलियन अमेरीकी डॉलर हस्तांतरित करने का दोषी पाया गया था. लेकिन सजा अब हुई है. इसे भी पढ़ें : अरबपतियों">https://lagatar.in/billionaires-list-reshuffled-mukesh-ambani-out-of-top-10-gautam-adani-at-fifth-position/">अरबपतियोंकी लिस्ट में उलटफेर, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर, गौतम अडानी पांचवें पायदान पर काबिज [wpse_comments_template]

Leave a Comment