LagatarDesk : देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले पांच सप्ताह से घट रहा है. 2 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में इसमें 7.9 अरब डॉलर की गिरावट आयी. जिसके बाद विदेशी मुद्रा भंडार 553.11 अरब डॉलर रह गया. यह आंकड़ा 9 अक्टूबर 2020 के बाद का न्यूनतम स्तर है. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की दोनों किडनी निकाली, मरीज की हालत बिगड़ी, आरोपी डॉक्टर फरार
अगस्त माह में 11.932 अरब डॉलर कम हुआ कोष
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 26 अगस्त को हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.007 अरब डॉलर घटकर 561.046 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले 19 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रह गया था वहीं 12 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर पर आ गया था. जबकि 5 अगस्त को सप्ताह हुए सप्ताह में भारत का कोष 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया. इस तरह अगस्त महीने में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 11.932 अरब डॉलर की गिरावट आयी. वहीं इससे पहले जुलाई माह में यह 21.6938 अरब घटा था.
एफसीए में 6.5 अरब डॉलर की आयी गिरावट
विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. बता दें कि एफसीए के बढ़ने से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिलती है. वहीं अगर एफसीए घटती है तो देश के भंडार में भी कमी आती है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 6.5 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 492.12 अरब डॉलर रह गया.
इसे भी पढ़ें : कश्मीर विवाद : सुप्रीम कोर्ट में दायर मनमोहन-मुशर्रफ फॉर्म्युला लागू करने की मांग वाली याचिका पर 50 हजार का जुर्माना
अगस्त महीने में एफसीए में 12.602 अरब डॉलर की आयी गिरावट
आरबीआई के आकंड़ों के अनुसार, इससे पहले 19 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में एफसीए 5.77 अरब डॉलर घटकर 501.216 अरब डॉलर पर पहुंच गयी थी. वहीं 19 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 2.65 अरब डॉलर घटकर 506.99 अरब डॉलर रह गयी थी. जबकि 5 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर पर आ गयी थी. इस तरह अगस्त महीने में फॉरेन करेंसी एसेट्स में 12.602 अरब डॉलर की गिरावट आयी है.
रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व और एसडीआर भी हुआ कम
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में भारत का स्वर्ण भंडार 1.34 अरब डॉलर घटकर 38.3 अरब डॉलर पर आ गया. इससे पहले गोल्ड रिजर्व 27.1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर पर आ गया था. इसी तरह आलोच्य सप्ताह में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 5 करोड़ डॉलर कम होकर 17.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं रिपोर्टिंग वीक में आईएमएफ के पास रखा देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 4.9 अरब डॉलर पर आ गयी.
इसे भी पढ़ें : पितृ पक्ष आज से शुरू, भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो पूर्वज हो जायेंगे नाराज
आरबीआई ने 29 अगस्त को भंडार से एक अरब डॉलर की बिक्री की
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि रुपये में लगातार आ रही गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार (डॉलर) को बेचा. जिसके कारण विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. दिलीप परमार ने बताया कि 29 अगस्त को रुपया डॉलर के मुकाबले 80.13 के स्तर तक गिर गया था. उसी दिन आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार से एक अरब डॉलर से अधिक की बिक्री की थी.
इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन एरॉन फिंच ने ODI से लिया संन्यास, 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
Leave a Reply